logo

पटना के सरकारी और निजी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव



पटना,। बिहार में बढ़ते तापमान और गर्म हवा को देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने सरकारी और निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में 10वीं कक्षा तक की शैक्षणिक गतिविधियों को पूर्वाह्न 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया है। यह आदेश 20 से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

इससे पूर्व बिहार के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की तारीख का ऐलान किया गया है। विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी लेकिन इस दौरान 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल परिसर में स्पेशल क्लास चलेगा। ये क्लास सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

Subscribe Now