BREAKING NEWS

logo

मंडल कारा में डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में हुई औचक छापेमारी


सारण। जिला प्रशासन ने जेल के भीतर सुरक्षा व्यवस्था को परखने और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं वरीय पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार के नेतृत्व में मंडल कारा में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया।

इस अचानक हुई कार्रवाई से जेल प्रशासन और बंदियों के बीच हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह छापेमारी अभियान प्रातः लगभग 03:00 बजे शुरू हुआ और करीब 3 घंटे तक निरंतर चला। इस दौरान टीम ने कारागार के पुरुष कैदी वार्ड, महिला वार्ड, अस्पताल वार्ड, जेल परिसर के अन्य संवेदनशील हिस्से की सघन तलाशी कि गई। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान जेल के भीतर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है।

छापेमारी के साथ-साथ जिलाधिकारी ने कारागार की साफ-सफाई, कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का भी सूक्ष्म अवलोकन किया। इस अभियान में डीएम और एसएसपी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ सदर-01, लाइन डीएसपी और विभिन्न थानों के थाना प्रभारियों सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी और एसएसपी ने जेल प्रशासन को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जेल के भीतर अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में भी इसी तरह के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि जेल की शुचिता बनी रहे।

Subscribe Now