BREAKING NEWS

logo

सारण पुलिस ने ट्रक के तहखाने से 2593 लीटर विदेशी शराब किया बरामद


सारण। बिहार में शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए सारण पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है।

मद्यनिषेध इकाई, पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर गरखा थाना पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब और अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार सूचना मिली थी कि पिंटू यादव और बबलू सिंह नामक तस्करों द्वारा ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप गरखा थाना क्षेत्र के वाजितपुर स्थित पंकज सिंह के हाते पर उतारी जा रही है।

पुलिस टीम ने जब मौके पर दबिश दी, तो वहां 10-15 लोग ट्रक से पेटियां उतारकर कारों और पिकअप वैन में लोड कर रहे थे। पुलिस को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर अधिकांश तस्कर भागने में सफल रहे। सघन तलाशी के दौरान ट्रक के भीतर विशेष रूप से बनाए गए तहखाने से कुल 2593.08 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

पुलिस ने केवल शराब ही नहीं बल्कि तस्करी में इस्तेमाल होने वाले वाहनों और अवैध हथियारों को भी जप्त किया है। मुख्य प्राप्तकर्ता पंकज सिंह की दुकान की तलाशी लेने पर 02 पिस्टल और 02 देशी कट्टा बरामद हुआ।

अनुसंधान के दौरान पुलिस ने सोनपुर के लालू यादव चौक से ब8बलू सिंह पिता- स्व. सुदर्शन सिंह, निवासी गरखा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त बबलू सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी गरखा थाना कांड संख्या- 230/23 और 140/19 में शराब तस्करी के मामलों में नामजद रह चुका है।

गरखा पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या- 02/26 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक को खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य सफेदपोशों और तस्करों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

Subscribe Now