logo

नवादा के जोगाचक गांव के युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत


नवादा। बिहार के नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांधीधाम पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की जोगाचक गांव निवासी बिनोद यादव के 28 वर्षीय पुत्र अजित कुमार है। घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार अजित कुमार पेशे से पेंटिंग का काम करता था और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार की रात वह किसी कार्य से बाहर गया था, इसी दौरान गांधीधाम पुल के पास अपराधियों ने उसे निशाना बनाया और गोली मार दी। गोली लगने से अजित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने जब शव पड़ा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कौआकोल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। समाचार प्रेषण तक शव पीएचसी में रखा गया था। जैसे ही घटना की खबर गांव पहुंची, मृतक के स्वजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में पीएचसी पहुंच गए। वहां स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे परिसर में मातम छाया हुआ है।

पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाने का दावा किया है, हालांकि हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से काम नहीं कर रही है और शुरुआती जांच में ही लापरवाही बरती जा रही है।

Subscribe Now