मृतक महिला का ससुराल झारखंड के ठाकुरगंटी थाना क्षेत्र के मोढिया में है। पति विक्रम साह मजदूरी करता है। गर्भवती होने के बाद पत्नी स्वाति देवी को खडहरा अपने मायके में रख दिया। मृतक महिला की माता सुषमा देवी के देखरेख में महिला का इलाज श्रीमठ स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक से चल रहा था। गुरुवार देर रात अचानक महिला के पेट में प्रसव पीड़ा शुरू हुआ जिसके बाद परिजन उन्हें डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे।
डॉक्टर अपने सहयोगी के साथ महिला का हालत देख परिजनों को ऑपरेशन करने के बात बताई। परिजन ने सहमति जताने के बाद डॉक्टर ने यूट्यूब से वीडियो निकाल कर ऑपरेशन की तकनीक को समझा। इसके बाद बिना जरूरी सुविधा के महिला का ऑपरेशन शुरू कर दिया। ऑपरेशन के दौरान ही महिला की मौत हो गई। जबकि नवजात शिशु को सुरक्षित बचा लिया गया। डॉक्टर और उनके सहयोगी ने परिजन को ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत ठीक नहीं बताते हुए दूसरे डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दे कर मरीज को सौंप दिया और अपना क्लीनिक बंद कर वहां से चले गए।
बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर और सहयोगी बार-बार वीडियो को रिपीट कर देख रहे थे। जिस कारण महिला का अत्यधिक रक्तस्राव हो जाने से मौत हो गई। मृतक महिला के पिता जोगी शाह की भी मौत 15 साल पहले एक बीमारी से हो गया है।
गौरतलब हो कि श्रीमठ स्थान के पास अमोद साह के मकान में बरसों से यह क्लीनिक चल रहा है। इस क्लीनिक में पूर्व में भी घटना हो चुका है। हंगामा भी हुआ था। मामला ले देकर रफा-दफा हो जाने के कारण क्लीनिक पर कार्रवाई नहीं हुई है। बीते 2 साल से रसलपुर के रहने वाले रंजीत मंडल पुत्र अमर कुमार मंडल एक महिला और एक पुरुष सहयोगी के साथ क्लीनिक चला रहे हैं। वहीं इस मामले में प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि इस मामले में अभी जानकारी मुझे मिली है। जांच कर कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यूट्यूब पर वीडियो देख किया ऑपरेशन, मरीज की मौत, परिजन ने किया हंगामा
भागलपुर। जिले के कहलगांव प्रखंड क्षेत्र के एकचारी पंचायत के श्रीमठ स्थान के पास एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन झोलाछाप डॉक्टर ने यूट्यूब देखकर कर दिया। ऑपरेशन के दौरान ही महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चा सुरक्षित है। घटना के बाद मृतका के परिजन के साथ ग्रामीणों ने डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर महिला के शव को रखकर जोरदार हंगामा किया। इसके बाद मौके पर रसलपुर थाना की पुलिस पहुंचकर मृतक महिला के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।












