BREAKING NEWS

logo

नीतीश मंत्रिपरिषद की बैठक आज , संविदा कर्मियों को लेकर कर सकते हैं बड़ी घोषणा


पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षत में आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। नए साल के पहले माह जनवरी में यह दूसरी बार मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। यह बैठक आज शाम 4:30 बजे पटना के देशरत्न मार्ग स्थित 'संवाद' कक्ष में होगी।

कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में होती है, लेकिन इस बार स्थान बदलकर 'संवाद' में तय किया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से जारी पत्र में सभी कैबिनेट मंत्रियों, उपमुख्यमंत्रियों की मौजूदगी अनिवार्य बताई गई है। विभागीय अधिकारियों को अपनी तैयारियों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

इस बैठक का समय इसलिए खास है क्योंकि यह मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के समापन के साथ ही हो रही है। समृद्धि यात्रा आज समाप्त हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री मिथिलांचल के जिलों मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। यात्रा से लौटने के बाद ही नीतीश कुमार बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले 13 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में 41 एजेंडों पर मुहर लगी थी।

Subscribe Now