बताया गया कि स्कूल के सामने सरकारी जमीन है, जिसमें खेल मैदान के बजाय पोखर बना है। स्कूल प्रभारी नोटिस पासवान समेत अन्य शिक्षकों औय ग्रामीणों ने भी विधायक को बताया कि स्कूल के सामने बने पोखर में अब तक दो बच्चे डूबने से बचे भी हैं। इस कारण स्कूल के द्वारा बरामदे पर लोहे का ग्रिल लगा दिया गया है, ताकि बच्चे पोखर में न गिर जाएं। वहीं स्कूल आने जाने के लिए रास्ता नहीं है, क्योंकि यहां पर सरकारी नहीं बल्कि लोगों की निजी जमीन है। इस पर कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय से मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए सड़क बनाने के लिए विधायक के समक्ष अपनी जमीन देने की बात कही।
मौके पर विधायक ने लोगों से संवाद भी किया। उन्होंने ग्रमीणों से इस बारे में लिखित में आवेदन देने और अमीन से उक्त जगह की मापी भी कराने को भी कहा। श्री शैलेंद्र ने ग्रामीण ई.सोनू मिश्र समेत स्कूली बच्चों के अभिभावकों को आश्वस्त किया कि कुछ जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद स्कूल का रास्ता और खेल मैदान बन जाएगा।
प्रो.गौतम ने बताया कि इस मौके पर व्यास मिश्र, राबिन सिंह, राजेश यादव, बिहारी सिंह, मिथिलेश मिश्र आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला और पुरूषों ने विधायक से उक्त समस्या के निदान की मांग किया।
सड़क नहीं होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे विधायक, जल्द निर्माण का दिया भरोसा
भागलपुर। जिले के बिहपुर प्रखंड के मड़वा पूरब/औलियाबाद पंचायत के वार्ड नंबर दस में मध्य विद्यालय कारगिल निषाद टोला तक पहूचने के लिए बच्चें का सड़क नहीं होने की सूचना मिलने पर बुधवार को विधायक ईं.शैलेंद्र मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थलीय निरीक्षण कर स्कूल के प्रभारी और ग्रामीणों से बात किया।












