BREAKING NEWS

logo

एनएच 319 ए पर आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक की मौत, दो गंभीर


बक्सर। बक्सर-चौसा-मोहनिया एनएच-319ए पर रोहिणीभान गांव के पास बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर कैमूर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चड़ेस गांव के दो युवक सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर बक्सर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनारपुर गांव के तीन युवक थे। दोनों ही बाइकों की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है और किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। टक्कर टीवीएस अपाचे और राइडर बाइक के बीच हुई।

हादसे में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक ने इलाज के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में दो युवक बनारपुर गांव के और एक कैमूर जिले का निवासी है।

मृतकों में बनारपुर निवासी सुभाष सिंह कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र सूर्यदेव सिंह की पहचान हुई है। सूर्यदेव की शादी अगले महीने 21 फरवरी को होने वाली थी। वह पटना में रहकर पढ़ाई और नौकरी की तैयारी कर रहा था और दो दिन पहले ही घर लौटा था। इस हादसे से दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई है।

Subscribe Now