सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ा दुनिया का कोई धर्म नहीं है। यही वजह है कि भीषण ठंड से बचने के लिए असह्य गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से आग्रह किया है कि वह यथासंभव इस ठंड के मौसम में गरीबों की मदद के लिए आगे आए तथा उनके बीच जाकर गर्म कपड़ों का वितरण करें।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि गोविंदपुर सहित जिले के विभिन्न हिस्सों में गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार दिनकर ने कहा कि वारसलीगंज नवादा सहित विभिन्न गरीब इलाकों में ठंड के मौसम में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।जहां हजारों गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। सांसद ने कंबल वितरण कार्यक्रम के साथही जिले के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ।गुलमोहर पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार तथा संचालक गुलशन कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में गीत नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी श्रवण कुमार बरनवाल ने किया प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ ए के अरुण, डॉक्टर राघव राज आदि उपस्थित थे। डॉ राघव राज ने गरीबों के बीच पुरस्कार का वितरण किया।
सांसद विवेक ने नवादा जेपी चौक पर 500 गरीबों के बीच बांटे कंबल
नवादा। हाड़ कपा देंनेवाली ठंड को देखते हुए गुरुवार को सांसद विवेक ठाकुर ने नवादा के लोकनायक जयप्रकाश नारायण चौराहा तथा अपने संसदीय कार्यालय के निकट 500 गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, वरिष्ठ नेता मुकेश कुमार दिनकर, प्रमोद कुमार चुन्नू आदि उपस्थित थे।












