BREAKING NEWS

logo

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया एनएच जाम


बक्सर।सदर अस्पताल में उल्टी-दस्त के इलाज के लिए भर्ती एक महिला की मौत के बाद मंगलवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। घटना से आक्रोशित लोगों ने बक्सर-चौसा-मोहनिया एनएच 319ए को जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। प्रशासन के आश्वासन के बाद बुधवार सुबह जाम हटाया जा सका।

जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव निवासी राजेश सिंह की 35 वर्षीय पत्नी देवंती देवी को उल्टी और दस्त की शिकायत पर मंगलवार रात करीब 10:30 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक महिला खुद चलकर अस्पताल पहुंची थी। रात करीब 11:30 बजे चिकित्सक की सलाह पर बाहर से एक सूई खरीदकर लाने को कहा गया। इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई।

परिजन का आरोप है कि महिला की हालत बिगड़ते ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और कर्मी दवा की पर्ची फाड़कर तथा इंजेक्शन की शीशी फेंककर अस्पताल से फरार हो गए। इससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात करीब ढाई बजे अस्पताल के सामने एनएच जाम कर दिया। सुबह सदर एसडीओ और एसडीपीओ के पहुंचने व जांच का आश्वासन देने के बाद जाम हटाया गया, हालांकि वाहनों का परिचालन देर तक प्रभावित रहा।

Subscribe Now