logo

मंडल रेल प्रबंधक से बिहपुर विधायक ईं शैलेन्द्र ने की मुलाकात, रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा


भागलपुर। सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अमित सरन से बिहपुर विधायक ईं शैलेन्द्र ने मुलाकात की। इस दौरान बिहपुर रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत और रचनात्मक चर्चा हुई।

विधायक ने बताया कि बिहपुर का रेल इतिहास अत्यंत गौरवशाली रहा है। कभी यह क्षेत्र रेलवे गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा करता था। कई वर्षों से हमारी निरंतर कोशिश रही है कि बिहपुर रेलवे की उस ऐतिहासिक गरिमा और उपयोगिता को पुनर्स्थापित किया जाए, ताकि क्षेत्र का परिवहन, व्यापारिक गतिविधियां और स्थानीय रोजगार पुनः सशक्त हो सकें।

इसी क्रम में आज यह भी अवगत कराया कि बिहपुर में लगभग 700 एकड़ की उपलब्ध खाली ज़मीन का उपयोग रेलवे के दीर्घकालिक विकास के लिए एक बड़े अवसर के रूप में किया जा सकता है। यहां ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था, वाशिंग लाइन/मेन्टेनेन्स यार्ड जैसी सुविधाएं स्थापित कर इस क्षेत्र को एक बड़े रेलवे हब के रूप में विकसित किया जा सकता है। साथ ही, बिहपुर को भागलपुर से रेलमार्ग द्वारा सीधे जोड़ने जैसे महत्त्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। यदि यह परियोजनाएं वास्तविक रूप लेती हैं, तो इससे न केवल रेलवे की आय में वृद्धि होगी, बल्कि पूरा उत्तर बिहार एक नई गति, नए व्यापारिक अवसरों और तीव्र कनेक्टिविटी के साथ विकास की राह पर अग्रसर होगा।

विधायक ने विश्वास जताया कि इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाने से बिहपुर क्षेत्र के औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। इस महत्वपूर्ण चर्चा के दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रो. गौतम कुमार, जिला मंत्री रूपेश रूप, अजय सिंह एवं लालमोहन मंडल आदि मौजूद रहे।

Subscribe Now