दो फरवरी से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा ,32 केंद्रों पर 24302 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बक्सर। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसको लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला दंडाधिकारी साहिला एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा से जुड़े पदाधिकारियों और कर्मियों की ब्रीफिंग की गई।
यह परीक्षा 2 से 13 फरवरी तक दो पालियों में आयोजित होगी। बक्सर अनुमंडल में 22 एवं डुमरांव अनुमंडल में 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 24,302 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करेंगे। निर्धारित समय से विलंब होने पर प्रवेश वर्जित रहेगा।
परीक्षा केंद्रों पर दो स्तरों पर तलाशी, सीसीटीवी/वीडियोग्राफी, जोन व सुपर जोन की व्यवस्था, दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई है। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं नकल सामग्री पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत कदाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही, ट्रैफिक, बिजली, स्वास्थ्य, अग्निशमन एवं साइबर निगरानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों से नियमों का पालन कर परीक्षा में सहयोग करने की अपील की है।












