logo

दोपहर से गायब बालक शाम को मकई के खेत में मिला संदिग्ध हालत में,हुई मौत


अररिया।फारबिसगंज थाना क्षेत्र के खमकौल पोटरी वार्ड संख्या दो के रहने वाले सिकंदर मंडल के 17 साल के पुत्र मंटू कुमार गुरुवार दोपहर बारह बजे से घर से गायब था।शाम को मकई के खेत में वह संदिग्ध अवस्था में मिला।गंभीर हालत में परिजन ने उसे इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां ऑन ड्यूटी स्टाफ ने नाजुक स्थिति देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।परिजन आनन फानन में मंटू को लेकर नेपाल के एक निजी अस्पताल पहुंचा,जहां इलाज के क्रम में देर रात ग्यारह बजे के आसपास उनकी मौत हो गई।

नेपाल के निजी अस्पताल से शव को लेकर परिजन फारबिसगंज थाना पहुंचे,जहां उनलोगों ने मंटू की गला दबाकर हत्या की आशंका जाहिर की।सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह थाना परिसर में रखे शव का अवलोकन किया और पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।परिजन ने पुलिस को गला दबाकर मंटू की हत्या किए जाने की बात कही।

मौके पर मौजूद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने मामले को संदिग्ध करार देते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलकर कुछ कह पाने की बात कही।उन्होंने कहा कि पुलिस घटना स्थल की भी जांच करेगी।मामले में वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया जाएगा।उन्होंने शीघ्र ही आरोपितों के शिनाख्त कर गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।

Subscribe Now