logo

सरस्वती पूजा को लेकर अनुमंडल प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च


अररिया। विद्या की देवी मां सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर फारबिसगंज अनुमंडल प्रशासन की ओर से गुरुवार देर शाम शहर में फ्लैग मार्च किया गया।फारबिसगंज थाना परिसर से निकला फ्लैग मार्च शहर के पटेल चौक,स्टेशन चौक सदर रोड होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक तक गई।

फ्लैग मार्च की अगुवाई फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा और थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे।फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे।

मौके पर एसडीएम रंजीत कुमार रंजन ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ पूजा संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल प्रशासन कटिबद्ध है।विधि व्यवस्था संधारण को लेकर फ्लैग मार्च किया गया है।उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है।उपद्रवी तत्वों पर खास नजर रखी जाएगी।साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से पूजा समारोह का मॉनिटरिंग की जाएगी।

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने पूजा पंडालों के साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।जो यातायात व्यवस्था के साथ ही शहर की गतिविधियों को कंट्रोल रूम को जानकारी देगी।अनुमंडल स्तर पर फारबिसगंज में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है,जहां चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी।

इसके अलावा किसी भी आपातकाल स्थिति से निबटने के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है,जो किसी भी सूचना पर मौका ए वारदात पर पहुंचने का काम करेगा।

Subscribe Now