गिरफ्तार आरोपियों में नूरूल आलम उर्फ नुरूल, साहेब खान उर्फ शेख साहेब, सुंदर खान उर्फ मुन्ना, मो. तामिल राजा और औकार आलम शामिल हैं। ये सभी जिले के अमदाबाद थाना क्षेत्र के बेरिया के रहने वाले हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 जनवरी की रात अज्ञात चोरों ने पीड़ित शिवम कुमार वर्मा की दुकान के पाँच ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरी की इस घटना में लगभग 26,90,000 रुपये की संपत्ति की चोरी हुई थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने सीसीटीवी फेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 1.300 किलोग्राम चाँदी के आभूषण, लगभग 12 ग्राम सोने के आभूषण और नगद 72,550 रुपये बरामद किए गए हैं।
कटिहार। नगर थाना क्षेत्र के हाई स्कूल पारा में स्थित एक दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने 48 घंटा के अंदर पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के कुछ जेवरात और नकदी भी बरामद किए हैं।













