BREAKING NEWS

logo

बीस सूत्री की बैठक में सीडीपीओ की मनमानी व तीन -तीन हजार प्रति आंगनबाड़ी केंद्रों से वसुलवाने का मामला गरमाया


नवादा।नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड कार्यालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में बुधवार को प्रखण्ड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सह बीस सूत्री की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष दिलीप कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में उनके-उनके विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक बिनीता मेहता उपस्थित रहीं। जहां उनके पहुंचने पर बीडीओ सह 20 सूत्री सचिव डॉ अखिलेश कुमार ने बुके देकर उनका स्वागत किया। विधायक बिनीता मेहता ने अधिकारियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक जमीनी स्तर पर सुपात्र लाभुकों के बीच पहुंचाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक की शुरुआत बाल विकास परियोजना विभाग से की गई। परन्तु सीडीपीओ अंजली कुमारी सदन से अनुपस्थित पाए गए,जिस पर अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने नाराजगी जताते हुए डीएम को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही।

वहीं सदस्यों ने सीडीपीओ की मनमानी का मुद्दा सदन में उठाया। सीडीपीओ द्वारा प्रत्येक केंद्र से तीन से चार हजार रुपये की वसूली करने तथा कार्यालय से लगातार अनुपस्थित रहने का मुद्दा छाया रहा। बैठक में 20सूत्री सदस्य शिवालक प्रसाद ने कौआकोल बाजार अवस्थित मध्य विद्यालय के गेट के पास अतिक्रमण कर अवैध ढंग से लगाये गए गुंटी एवं दुकानों को हटाने का प्रस्ताव रखा। कहा गया कि यहां मनचले का अड्डा बना रहता है,जिससे विद्यालय आने वाली छात्राओं को परेशानी होती है। जिस पर सीओ एवं थानाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की बात कही।

बैठक में पीएचसी में एक्सरे मशीन बन्द रहने की शिकायत दर्ज कराई गई,जिस पर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रामप्रिय सहगल ने पीएचसी में पर्याप्त भवन की कमी बताया तथा विधायक से पीएचसी में पर्याप्त भवन निर्माण कराने में आवश्यक सहयोग की मांग की।

बैठक में 20सूत्री सदस्य मुकुल कुमार सिंह ने केवाली पंचायत में आरटीपीएस चालू नहीं रहने,पंचायत द्वारा लगाए गए सोलर लाइट नहीं जलने,देवनगढ़ पंचायत भवन सहित कई अन्य पंचायत भवन में कर्मियों के नहीं बैठने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर अधिकारियों ने गंभीरता से लागू करने की बात कही। सदस्यों ने पीएनबी बैंक में केवाईसी नहीं होने की शिकायत दर्ज कराई। 20सूत्री उपाध्यक्ष अंकित विश्वकर्मा ने पीएनबी बैंक में कर्मियों द्वारा ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार पर रोष जताते हुए उनके साथ सलीके से पेश आने की हिदायत प्रबंधक को दी। 20 सूत्री सदस्य अजित कुमार वर्मा ने जनवितरण के माध्यम से उपभोक्ताओं को घटिया किस्म के अनाज की आपूर्ति होने पर तथा प्रत्येक सदस्य पर मात्र 4 किलो ही अनाज मिलने पर नाराजगी जताई एवं शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश एमओ को दिया। वहीं बैठक में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के कार्यालय से फरार रहने,बिचौलिया के माध्यम से कार्य करने एवं विभाग में व्याप्त गड़बड़ी का मुद्दा उठाया गया। वहीं बैठक में कृषि विभाग,पशुपालन,मनरेगा,बैंकिंग,शिक्षा,सहकारिता,कल्याण आदि विभागों की भी समीक्षा की गई तथा व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं को उठाते हुए इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया गया।

Subscribe Now