BREAKING NEWS

logo

मुख्यमंत्री की ‘प्रगति यात्रा’ की घोषणाओं की समीक्षा, 891 करोड़ रूपये की परियोजनाओं पर होगी काम


कटिहार। मुख्यमंत्री की ‘प्रगति यात्रा’ की घोषणाओं को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में जिले में चल रहे विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई और संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से अद्यतन प्रगति रिपोर्ट तथा कार्ययोजना का ब्यौरा लिया गया।

राजेंद्र स्टेडियम का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकास के लिए 28 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि निर्धारित की गई है। यह परियोजना कटिहार के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर होगा, जहां वे अपने खेल कौशल को विकसित कर सकेंगे। स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा, जिसमें इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल, जिम आदि शामिल होंगे।

गोगाबील झील का संरक्षण एवं पर्यटन स्थल के रूप में सौंदर्यीकरण के लिए 10.22 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि निर्धारित की गई है। यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी। झील के आसपास के क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट, वॉफ्ट राइड, बोटिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी।

इंटरसेप्शन एंड डाइवर्जन (आईएनडी) तथा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निर्माण के लिए 364.35 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि निर्धारित की गई है। यह परियोजना कटिहार के जल संसाधनों के संरक्षण और शहर की स्वच्छता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एसटीपी के माध्यम से शहर के सीवेज का उपचार किया जाएगा, जिससे जल प्रदूषण को कम किया जा सकेगा।

कटिहार जिलान्तर्गत कटिहार रेल मंडल के समपार संख्या-L.C No.-KM-1 (km-0/7-8) (कटिहार-मुकुरिया) संतोषी चौक एवं KJ-1 (km-0/8-9) (कटिहार-जोगबनी) साहेब पारा चौक के बीच रेलवे उपरी पुल का निर्माण के लिए 193.65 करोड़ रुपये की प्राक्कलित राशि निर्धारित की गई है। यह परियोजना कटिहार के यातायात को सुगम बनाएगी और दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करेगी।

विकाश परियोजनाओं में आजमनगर स्थित बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर में पर्यटकीय संरचनाओं का निर्माण (प्राक्कलित राशि: 14.2 करोड़ रुपये), अमृत 2.0 के अंतर्गत जलापूर्ति योजना, कटिहार (प्राक्कलित राशि: 150.30 करोड़ रुपये), कटिहार सदर, आजमनगर, कोढ़ा, फलका, बरारी एवं प्राणपुर में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन निर्माण (प्रति प्रखंड 16.621 करोड़ रुपये; कुल 99.726 करोड़ रुपये) तथा डंडखोरा प्रखंड में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर का निर्माण (प्राक्कलित राशि: 30.7417 करोड़ रुपये) शामिल है।

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं को क्रियान्वित करने में तेजी लानी होगी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से कटिहार का विकास होगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Subscribe Now