BREAKING NEWS

logo

हादसे में कारोबारी के घायल होने पर व्यवसायियों का फूटा गुस्सा,सड़क पर बैठकर दिया धरना


अररिया। फारबिसगंज शहर के कारोबारियों ने शनिवार को विकास के नाम पर बेतरतीब हो रहे ऊंची ऊंची नालों और अन्य निर्माण कार्य के कारण आए दिन हो रहे हादसों को लेकर नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

कारोबारियों ने मुख्य बाजार सदर रोड में आनंद कुंज के पास सड़क पर बैठकर अपना आक्रोश प्रदर्शित किया और नगर परिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।व्यवसायियों के प्रदर्शन को विभिन्न समाजिक और स्वयंसेवी संगठनों के साथ राजनीतिक दलों के नेताओं का भी समर्थन रहा।दरअसल नगर के मुख्य बाजार सदर रोड में आनंद कुंज के पास बीचों बीच नाले का निर्माण किया गया है और उसके ऊपर पुल को ढाल दिया गया है,जो सामान्य सड़क से काफी ऊंचा है और इसके कारण बीती रात शहर के प्रमुख उद्योगपति परिवार से ताल्लुकात रखने वाले सोनू गोलछा दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया।

रात में उसे आनन फानन में पहले फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया था,जहां से फिर उन्हें नेपाल रेफर किया गया।नेपाल के नोबेल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल कारोबारी सोनू गोलछा के इलाज चलने की जानकारी उनके साथियों के द्वारा दी गई है।आए दिन हादसों को लेकर आखिरकार शनिवार को व्यवसायियों का गुस्सा फूट पड़ा और बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे।जिसके कारण सड़क से आवागमन घंटों ठप्प रहा।

व्यवसायियों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे,लेकिन व्यवसायियों के विरोध प्रदर्शन के कारण उन्हें मौके से बेरंग लौटना पड़ा। बाद में अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन से टेलीफोनिक हुए वार्ता के बाद मौके पर पहुंचे अपर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण,अंचलाधिकारी पंकज कुमार,फारबिसगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद,सब इंस्पेक्टर आकाश कुमार मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत कराया।

Subscribe Now