BREAKING NEWS

logo

मुजफ्फरपुर : डायल 112 में तैनात सैप जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच जारी


मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत डायल 112 सेवा में तैनात एक सैप जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 46 वर्षीय धीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है। वे मूल रूप से वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड के निवासी थे और वर्तमान में सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित चित्रगुप्त पुरी मोहल्ले में अपने निजी आवास पर रह रहे थे।

धीरज कुमार सिंह सोमवार की रात करीब 10:30 बजे ड्यूटी पूरी कर घर लौटे थे। भोजन करने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए। मंगलवार सुबह जब उनकी पत्नी उन्हें जगाने के लिए कमरे में पहुंचीं, तो वे अचेत अवस्था में पाए गए। काफी प्रयास के बावजूद उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, जिसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। तुरंत स्थानीय पुलिस और आसपास के लोगों को सूचना दी गई, जिसके बाद उनकी मौत की पुष्टि की गई।

धीरज कुमार सिंह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद बिहार पुलिस की डायल 112 सेवा में सैप जवान के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं, जो वर्तमान में दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। घर पर वे पत्नी के साथ ही रहते थे। अचानक हुई इस मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं उनके पैतृक गांव वैशाली में भी मातम का माहौल है।

घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कमरे की गहन जांच की। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया, जिसने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए हैं।

सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हृदयाघात (हार्ट अटैक) का प्रतीत होता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Subscribe Now