BREAKING NEWS

logo

मुख्यमंत्री ने वैशाली में किया 152 करोड़ रुपये की लागत वाली 128 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास


पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को समृद्धि यात्रा के अंतर्गत वैशाली जिले का दौरा किया और जिले में 152 करोड़ रुपये की लागत वाली कुल 128 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलने की उम्मीद है।

दौरे के क्रम में मुख्यमंत्री ने महुआ प्रखंड स्थित वाया नदी योजना स्थल पर वाया नदी में चल रहे गाद उड़ाही कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने उन्हें इस मौके पर कार्य की प्रगति और अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी।

प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर मुख्यमंत्री को बताया गया कि बरैला झील में पानी लाने और अधिक जलस्तर की स्थिति में जलनिकासी की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सात निश्चय-3 योजना के तहत वैशाली जिले के जंदाहा, राजापाकड़ और महुआ प्रखंडों में नए औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 1243.45 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। महुआ प्रखंड में बिहार पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड द्वारा स्थापित किए जा रहे ग्रिड उपकेन्द्र की प्रगति की जानकारी भी दी गई।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, महुआ का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर, आईसीयू, मरीज वार्ड और दवा वितरण केंद्र में उपलब्ध चिकित्सकीय सेवाओं और सुविधाओं की जानकारी ली।

बाल हृदय योजना से लाभान्वित बच्चों ने मुख्यमंत्री का अभिवादन कर आभार प्रकट किया। वहीं मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना से लाभान्वित बच्चियों ने कहा कि इस योजना से उन्हें कैंसर से मुक्ति मिली है, जिसके लिए वे मुख्यमंत्री की आभारी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां चिकित्सा व्यवस्था काफी अच्छे ढंग से सुनिश्चित की गई है, जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाज के लिए आने वाले किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय परिसर में स्थानीय स्टार्टअप और इनोवेशन से जुड़े स्टॉल का भी मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने 5314 स्वयं सहायता समूहों को 1 अरब 1 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने पानापुर बाबा बटेश्वरनाथ धाम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में रिमोट के माध्यम से वैशाली जिले के लिए 54 करोड़ रुपये की 25 योजनाओं का शिलान्यास और 98 करोड़ रुपये की 103 योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने बाबा बटेश्वरनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री संजय कुमार सिंह, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Subscribe Now