BREAKING NEWS

logo

मुजफ्फरपुर : वैशाली नहर में गिरी कार, बिजली विभाग के जेई समेत दो की मौत


मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। देवरिया थाना क्षेत्र के एकमा चौक स्थित वैशाली नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे कार सवार दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी और शोक का माहौल बन गया।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने एकमा चौक स्थित वैशाली नहर पुल के नीचे पानी में एक कार को डूबा हुआ देखा। कार का केवल ऊपरी हिस्सा ही पानी के ऊपर दिखाई दे रहा था। इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों ने तुरंत देवरिया थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही देवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। काफी मशक्कत के बाद क्रेन की सहायता से कार को नहर से बाहर निकाला गया। जब कार का दरवाजा खोला गया तो अंदर दो युवक अचेत अवस्था में पाए गए। पुलिस ने उन्हें तत्काल बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

पुलिस की ओर से की गई प्रारंभिक जांच और पहचान प्रक्रिया में सामने आया कि दोनों मृतक बिजली विभाग में कार्यरत थे। मृतकों की पहचान कनीय अभियंता (जेई) शनि कुमार और विभागीय कर्मी अफजल कुमार के रूप में की गई है। बताया गया कि दोनों मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में रहकर ड्यूटी करते थे।

घटना से मृतकों के परिजनों को अवगत करा दिया गया। जैसे ही मौत की खबर उनके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) भेज दिया है।

इस संबंध में देवरिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसा किस समय हुआ, वाहन की गति क्या थी और दुर्घटना किन परिस्थितियों में हुई। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Subscribe Now