पटना। बिहार विधानसभा चुनाव–2025 के परिणाम और नई सरकार के गठन के बाद विपक्ष के नेता की भूमिका निभा रहे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख तेजस्वी यादव की लगातार राज्य से बाहर मौजूदगी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया है।
बिहार भाजपा के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर जारी पोस्टर में तेजस्वी यादव को ‘लापता’ बताया गया है। पोस्टर में उनकी तस्वीर के साथ ‘पहचान: नवमी फेल’ लिखा गया है। इसके साथ ही यह सवाल भी उठाया गया है कि उन्हें आखिरी बार कब देखा गया था, जिसके जवाब में लिखा गया है “मीडिया से मुंह छुपाकर भागते हुए।” यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक हलकों में इसे लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को मात्र 25 सीटें मिली हैं, जिसके बाद पार्टी को विपक्ष की भूमिका निभानी पड़ रही है। चुनाव नतीजों के बाद तेजस्वी यादव ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक पद की शपथ ली थी, लेकिन इसके बाद वे सत्र के शेष दिनों में उपस्थित नहीं रहे।
तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक गलियारों में सवाल उठने लगे हैं कि क्या विपक्ष का नेतृत्व अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा की इस तरह की सोशल मीडिया रणनीति से सत्ताधारी दल को राजनीतिक लाभ मिल सकता है और वह विपक्ष की निष्क्रियता को जनता के सामने उजागर करने का प्रयास कर रहा है।
भाजपा की ओर से जारी यह पोस्टर जहां एक ओर राजनीतिक संदेश देता है, वहीं दूसरी ओर इसे हास्य के रूप में भी देखा जा रहा है। यह मामला फिलहाल बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है और आने वाले दिनों में इसका असर विधानसभा के भीतर और बाहर विपक्ष की भूमिका पर पड़ सकता है।-
तेजस्वी यादव को लेकर भाजपा का तंज, सोशल मीडिया पर ‘लापता’ पोस्टर जारी









.jpg)


