धरातल पर काम करने वाले लोगों को प्राथमिकता देती है भाजपा: विजय सिन्हा
पटना। बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नितन नबीन के नामांकन को राज्य के लोगों के लिए 'गौरव का पल' बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश के लोगों के बीच में यह संदेश गया है कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व धरातल पर काम करने वाले लोगों को प्राथमिकता देता है।
उन्होंने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस बात को बिल्कुल भी खारिज नहीं किया जा सकता है कि मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में युवा बल को तवज्जो दी जा रही है। उन पर भरोसा जताया जा रहा है। हमें पूरा विश्वास है कि नितिन नबीन के नेतृत्व में आगामी दिनों में पार्टी धरातल पर बेहतर करने में सफल होगी। हमारी पार्टी में हर प्रकार के चुनाव को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न किया जाता है।
बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा कि नितिन नबीन का नामांकन दाखिल किया जाना इस बात का प्रतीक है कि हमारी पार्टी में युवाओं की आवाज सुनी जाती है।
हम उन्हें अनदेखा करने में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते। हमें विश्वास है कि आगामी दिनों में इसका दूरगामी असर होगा। इससे सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि इस खास मौके पर मैं नितिन नबीन को शुभकामाएं देना चाहूंगा। वो आज की तारीख में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। आगामी दिनों में देश प्रदेश के कई युवा उनसे प्रेरित होंगे।
उन्होंने पटना गर्ल्स हॉस्टल के प्रकरण पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में बिहार में कानून का राज स्थापित है। रही बात तेजस्वी यादव की, तो उन्हें यह समझना होगा कि कानून का उल्लंघन करने वालों को हमारी सरकार नहीं छोड़ती है।
तेजस्वी यादव को किसी भी प्रकार का बयान देने का कोई नैतिक हक नहीं है। ये लोग ही कभी अराजकता के प्रतीक माने जाते थे।
उन्होंने कहा कि जो लोग भी कानून का उल्लंघन कर रहे हैं, मौजूदा समय में उन्हें चिन्हित करने की कवायद जारी है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की तरफ से प्रशासनिक समीक्षा का दौर जारी है। जहां कहीं विसंगति पाई जाएगी, उसे दुरुस्त करने की दिशा में काम किया जाएगा। हमारी सरकार कानून का राज स्थापित करने के उद्देश्य से ही काम कर रही है।












