BREAKING NEWS

logo

अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वन्य प्राणी भालू की मौत


जगदलपुर। बस्तर जिले के जगदलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पुराने टोल नाका मेटावाड़ा के पास आज बुधवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वन्य प्राणी भालू की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात वाहन ने भालू को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

 वन विभाग के एसडीओ देवलाल दुग्गा ने बताया कि घटना स्थल से वाहन के कई टूटे हुए हिस्से बरामद किए गए हैं, जिससे तेज रफ्तार वाहन की टक्कर की पुष्टि होती है। वन विभाग के अनुसार, भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

 एसडीओ देवलाल ने बताया कि वन विभाग ने मामले की जांच कर रही है। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जिससे वाहन और चालक की पहचान की जा सके। विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को घटना से संबंधित जानकारी हो तो वह वन विभाग को सूचित करे।

Subscribe Now