अररिया। मोहर्रम काे लेकर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मोहर्रम की पूर्व संध्या पर अररिया जिला अधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन को यह संदेश देना था कि प्रशासन पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। साथ ही लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मोहर्रम मनाने की अपील भी की गई।
फ्लैग मार्च में डीएसपी, एसडीएम, सभी थाना प्रभारी, जिला पुलिस बल और बीएमपी के जवान बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह मार्च नगर थाना से प्रारंभ होकर जीरोमाइल तक पहुंचा, जहां डीएम एवं एसपी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके पश्चात काफिला शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए पुनः नगर थाना पहुंचा। प्रशासन की इस सक्रियता से लोगों में विश्वास का माहौल बना है, वहीं सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम से संभावित असामाजिक गतिविधियों पर भी लगाम लगने की उम्मीद है।
मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम और एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च
