BREAKING NEWS

logo

सारण एसएसपी के औचक निरीक्षण में 3 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज


सारण। सारण वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने जनता की सुरक्षा के प्रति सारण पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए, देर रात विभिन्न थाना क्षेत्रों की गश्ती टीमों का औचक निरीक्षण किया।

इस औचक निरीक्षण के दौरान एसएसपी डॉ. आशीष ने भिखारी ठाकुर चौक पर तैनात नगर थाना की गश्ती टीम की जाँच की। जाँच के दौरान जो बाते सामने आए वह ड्यूटी के प्रति पुलिसकर्मियों की उदासीनता और अनुशासनहीनता को दर्शाते हैं।

सहायक अवर निरीक्षक सुमन कुमार ने ड्यूटी के समय मोबाइल फोन का उपयोग करते पाया गया जो की गस्ती के दौरान सतर्कता एवं गंभीर उल्लंघन को दिखाता है, जबकि सिपाही संख्या 137 मनिंदर कुमार ये ड्यूटी दौरान सोते हुए पकड़े गए जनता की सुरक्षा के लिए तैनात सिपाही इस तरह के कर्तव्य से विमुख अत्यंत निंदनीय है, वही बी. एच. जी. संख्या 3031 आशुतोष मिश्रा इन्हें बिना वर्दी सिविल ड्रेस में ड्यूटी करते पाया गया जो पुलिस ड्रेस कोड और अनुशासन का सीधा उल्लंघन है। ड्यूटी में इस प्रकार की गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक ने तीनों ही पुलिसकर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक कर दिया है। इसके साथ ही, तीनों पुलिसकर्मियों को अपनी इस घोर लापरवाही के संबंध में 05 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है।

एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने स्पष्ट संदेश दिया है कि सारण पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनुशासनहीनता या शिथिलता कतई स्वीकार्य नहीं होगी।

एसएसपी का यह औचक निरीक्षण और तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई, जिले के अन्य पुलिसकर्मियों के लिए एक सख्त चेतावनी है कि वे अपनी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी, मुस्तैदी और अनुशासन के साथ निभाएँ, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था उच्च स्तर पर बनी रहे और जनता का विश्वास पुलिस में सुदृढ़ हो सके।

Subscribe Now