पलामू। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित नीट (यूजी) 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को होगी। इसके लिए पलामू जिले में 4 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्र मेदिनीनगर में हैं, जहां अपराह्न 2 से 5 बजे तक परीक्षा संचालित होगी। पलामू में 1623 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा आयोजन को लेकर सिविल और पुलिस प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से व्यापक तैयारी की गई है। कदाचार मुक्त, सुगमतापूर्वक और सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन को लेकर पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों की बैठक हुई।
उपायुक्त ने जिले में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन का सख्त निदेश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर केन्द्राधीक्षक-पर्यवेक्षक, दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। वहीं सभी परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक कक्ष और सभी कमरों में सीसीटीवी, जैमर तथा बायोमेट्रिक उपस्थिति यंत्र का अधिष्ठापन कराना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने स्टैटिक दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारियों को जांच टीम की ओर से अभ्यर्थियों की जांच कराकर ही प्रवेश दिलाने का निर्देश दिया है। परीक्षा केन्द्र के अन्दर केवल परीक्षा संचालन से संबंधित पदाधिकारी और वीक्षक तथा कर्मी ही प्रवेश करें। कोई भी गैर व्यक्तियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं करने देने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर एम्बुलेंस के साथ मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। परीक्षार्थियों के आवागमन के मद्देनजर परीक्षा तिथि के दिन पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक तथा परीक्षा समाप्ति के पश्चात् संध्या पांच बजे से संध्या सात बजे तक बस स्टैंड और स्टेशन से विशेष बस सेवा का परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को परीक्षा केन्द्रों पर आने वाले दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए पर्याप्त संख्या में व्हील चेयर की व्यवस्था करने , सभी परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने काे कहा है।
बैठक में उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता-सह-गश्ती दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
नीट-यूजी की परीक्षा 4 को, पलामू में बनाए गये 4 केन्द्र
