logo

फेंजल चक्रवात के कारण चेन्नई में भारी बारिश, एयर इंडिया और इंडिगो की कई उड़ानें प्रभावित



Many Air India and IndiGo flights affected due to
नई दिल्ली। चक्रवात फेंजल के शनिवार को पुडुचेरी में दस्तक देने की उम्‍मीद की जा रही है। इसकी वजह से तमिलनाडु के चेंगलपट्टू में समुद्र में उथल-पुथल और तेज हवा एवं बारिश के चलते चेन्नई एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण एयर इंडिया तथा इंडिगो एयरलाइंस की कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण चेन्नई से आने-जाने वाली कई उड़ानें प्रभावित हुईं। राजधानी चेन्नई में जारी भारी बारिश के कारण कई एयर इंडिया और इंडिगो सहित कई एयरलाइनों ने यात्रा सलाह और अपनी उड़ान योजनाओं पर अपडेट जारी किए हैं।
टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा है कि खराब मौसम और भारी बारिश के कारण चेन्नई से आने-जाने वाली उनकी उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। कंपनी ने लिखा है कृपया यहां क्लिक करके हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें: https://airindia.com/in/en/manage/flight-status.html

वहीं, इंडिगो ने एक यात्रा सलाह जारी कर बताया है कि चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै और अन्य सहित कई शहरों में उनकी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। इंडिगो एयरलाइंस ने एक्स पोस्ट में लिखा है, मौसम की मौजूदा स्थिति चेन्नई, तिरुचिरापल्ली, तूतीकोरिन, मदुरै से आने-जाने वाली उड़ानों को प्रभावित कर रही है। इसके साथ ही तिरुपति और विशाखापत्तनम भी प्रभावित हुए हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक चक्रवात फेंजल के कारण चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में एक-दो जगहों पर भारी बारिश होने की उम्मीद है। चेन्नई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अनुसार फेंजल के प्रभाव के कारण तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों में भारी बारिश की उम्मीद है। इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने आज चार जिलों- चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश की घोषणा की है।

Subscribe Now