logo

चंपाई सोरेन कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से किसे बनाया जायेगा मंत्री,सस्पेंस बरकरार उमाशंकर अकेला,दीपीका पांडे ,अंबा प्रसाद और इरफान अंसारी की दावेदारी मजबूत


चंपाई सोरेन कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से किसे बनाया जायेगा मंत्री,सस्पेंस बरकरार
उमाशंकर अकेला,दीपीका पांडे ,अंबा प्रसाद और इरफान अंसारी की दावेदारी मजबूत
रांची: जेल में बंद आलमगीर आलम ने मंत्री पद और कांग्रेस विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही चंपाई सोरेन सरकार में मंत्री पद खाली हो गया है,दूसरी तरफ कांग्रेस विधायक दल के नेता का पद भी खाली हो गया है। कांग्रेस के आधा दर्जन विधायक मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने की मांग आलाकमान से पहले ही कर चुके हैं। अब सवाल है कि एक मंत्री पद को कैसे भरा जाए ताकि विधायको में रोष प्रकट न हो। वहीं अब कांग्रेस के पास मौका है कि उन आठ असंतुष्ट विधायकों में से दो के आक्रोश को शांत किया जा सके।  एक को मंत्री बनाकर और दूसरे को कांग्रेस विधायक दल के नेता बनाकर। असंतुष्ट विधायकों की बात करें तो सबसे पहला नाम बेरमो विधायक जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह का आता है मगर कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में उनकी पत्नी को टिकट देकर सारे गिले शिकवे खत्म कर चुकी है। दूसरी ओर मांडर विधायक नेहा शिल्पी तिर्की की बात की जाए तो उनके पिता बंधु तिर्की झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष है इसलिए इनका मंत्री बन पाना संभव नही है। विधायक राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी की बात है, ये आदिवासी समाज से आते हैं जबकि आदिवासी समाज से पहले ही रामेश्वर उरांव मंत्री है। अब महिला विधायक में दीपिका पांडेय सिंह और अंबा प्रसाद के नाम की चर्चा है। अंबा प्रसाद ओबीसी कोटे से हैं, दीपिका पांडेय सवर्ण कोटे से आती हैं उमांशकर अकेला भी पिछले दिनों असंतुष्ट गुट में शामिल थे उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें विधायक दल का नेता भी बनाया जा सकता है। इस हालात में  अंबा प्रसाद मंत्री नहीं बन पाएंगी।  इधर इरफान अंसारी की बात करें तो  इरफान अंसारी संथाल क्षेत्र से आते हैं और मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर ये भी मुखर रहे हैं।  इस लिहाज से इरफान अंसारी का पलड़ा भारी दिख रहा है। कुल मिलाकर देखें तो दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी की दावेदारी मजबूत दिख रही है।

Subscribe Now