कोलकाता। पश्चिम बंगाल की छह विधानसभाओं -सिताई, मदारीहाट, तालडांगरा, मेदिनीपुर, नैहाटी और हारोआ में बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पिछले चुनाव में इन छह सीटों में से पांच तृणमूल कांग्रेस के पास थीं, जबकि केवल मदारीहाट पर भाजपा का कब्जा था। चुनाव आयोग ने इस बार मतदान के दौरान शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। हर बूथ और स्ट्रॉग रूम के बाहर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है।
चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 1:00 बजे तक इन सभी क्षेत्रों में औसतन 45.59 प्रतिशत मतदान हो चुका था। सिताई में 45 प्रतिशत, मदारीहाट में 46.18 प्रतिशत, तालडांगरा में 48 प्रतिशत, मेदिनीपुर में 46.24 प्रतिशत, नैहाटी में 39.75 प्रतिशत और हारोआ में 47.1 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान विभिन्न स्थानों से छिटपुट हिंसा की खबरें भी सामने आई हैं। शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल लगातार तैनात हैं, ताकि मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इन सीटों पर मतदान की गिनती 23 नवंबर को होगी।