BREAKING NEWS

logo

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू की, कहा- जल्द घोषित होगा कार्यक्रम


नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है। निवर्तमान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा आवश्यक तैयारियों के पूरा होने के बाद की जाएगी।

आयोग ने बुधवार को बताया कि गृह मंत्रालय की 22 जुलाई की अधिसूचना में जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की जानकारी दी गयी है। आयोग संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत उपराष्ट्रपति पद के चुनाव आयोजित करने के लिए अधिकृत है। यह चुनाव राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम, 1952 और उसके अंतर्गत बने नियमों के अनुसार संपन्न होते हैं।

आयोग ने अपनी तैयारियों से जुड़ी जानकारी दी है। इसमें निर्वाचक मंडल की तैयारी, रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति तथा पूर्व उपराष्ट्रपति चुनावों से संबंधित पृष्ठभूमि सामग्री का संकलन और वितरण शामिल है।

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव एक निर्वाचक मंडल करता है। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित तथा मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं।

Subscribe Now