BREAKING NEWS

logo

लोकसभा चुनाव में खुला भाजपा का खाता -सूरत सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध जीते


लोकसभा चुनाव में खुला भाजपा का खाता
 -सूरत सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल निर्विरोध जीते
गुजरात।लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात से अच्छी खबर आई है। सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद बाकी बचे 8 उम्मीदवारों ने भी अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिसके बाद बीजेपी की निर्विरोध जीत तय हो गई है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी खुल गया है। यहां से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल हैं।दरअसल, सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने तीन में से एक भी प्रस्तावक को मौजूद नहीं रख पाए थे जिसके बाद चुना अधिकारी ने निलेश कुम्भानी का नामांकन फॉर्म रद्द कर रिया था. बीजेपी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के फॉर्म में नके तीन प्रस्तावकों के हस्ताक्षर को लेकर सवाल उठाए थे।वहीं कांग्रेस ने नामांकन खारिज का आरोप सरकार पर नढ़ दिया है।कांग्रेस ने कहा कि सरकार की धमकी के सामने सब डरे हुए हैं।कांग्रेस के नेता और एडवोकेट बाबू मांगुकीया ने कहा हमारे तीनों प्रस्तावकों का अपहरण हुआ है, चुनाव अधिकारी को अभी फॉर्म पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं, इसकी नहीं बल्कि अपहरण की जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर टेली किए बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है, प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सही हैं या गलत उसकी जांच के बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है।

Subscribe Now