BREAKING NEWS

logo

तेजस्वी यादव का दावा:चारों सीट पर जीत रहे राजद प्रत्याशी


तेजस्वी यादव का दावा:चारों सीट पर जीत रहे राजद प्रत्याशी

पटना।बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है। लोकसभा चुनाव को लेकर सभा राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कल यानी 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण का चुनाव प्रसार खत्म हो गया है। वहीं पहले चरण में भाजपा और एनडीए की ओर से कई दिग्गज नेता चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं। वहीं पहले चरण के चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि, बिहार के चारों लोकसभा सीट जमुई, नवादा,गया और औरंगाबाद में राजद के प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं। तेजस्वी ने कहा है कि, एक बड़े अंतर से हम इन सीटों पर चुनाव जितेंगे।दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्विट कर चारों लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि, प्रथम चरण का प्रचार समाप्त होने तक हमने 40 चुनावी सभाएं की है। प्रथम चरण की हम चारों सीटें जीत रहे है। बीजेपी समर्पित और संपोषित गोदी मीडिया दिल्ली के वातानुकूलित कमरों में बैठ कर कुछ भी मनगढ़ंत दिखाए लेकिन जमीन पर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, अग्निवीर इत्यादि मुद्दों को लेकर जनता में भारी आक्रोश है। महागठबंधन के हमारे चारों प्रत्याशी युवा है। जिसमें महिला, दलित और पिछड़े वर्ग का बेहतरीन सामंजस्य है।तेजस्वी यादव ने साथ ही राजद के प्रत्याशियों का नाम भी दिया है।  𝟏. जमुई- अर्चना रविदास जी 𝟐. नवादा-  श्रवण कुशवाहा जी 𝟑. गया- कुमार सर्वजीत पासवान जी 𝟒. औरंगाबाद- अभय कुशवाहा ।गौरतलब हो कि, लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है। कल यानी 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। पूरे देश में पहले चरण में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग है। बिहार में चार लोकसभा सीट जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद में मतदान होगा। पूरे देश में पहले चरण में कुल 1625 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Subscribe Now