BREAKING NEWS

logo

पटना में 28 जुलाई को होगा जनसुराज का राजस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन


पटना में 28 जुलाई को होगा जनसुराज का राजस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन


पूर्वी चंपारण। पटना स्थित बापू सभागार में आगामी 28 जुलाई को जनसुराज के राजस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर गुरुवार को जन सुराज के पताही प्रखंड कार्यालय परिसर में जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से जन सुराज राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पंचायत से लेकर जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मोतिहारी से अधिक-से- अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जन सुराज के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर संजय कुमार ने बताया कि पटना सम्मेलन में पंचायत से लेकर जिला स्तर कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की भागीदारी अधिक-से-अधिक हो जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने में हम सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।

इस सम्मेलन को जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर संबोधित कर आगे की रणनीति से सभी कार्यकताओं को अवगत करायेंगे। वही पूर्वी चंपारण जन सुराजी संतोष राउत ने कहा कि जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की पदयात्रा का असर अब दिखने लगा है। आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज सभी पार्टियों का सुपड़ा साफ करने जा रही है। उन्होने ने कहा कि 28 जुलाई को होनेवाला सम्मेलन आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत पहल है।

सम्मेलन ने विरोधियों में हलचल बढ़ा दिया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी की सहमति से जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर ने यह घोषणा की थी कि दो अक्तूबर को जन सुराज एक राजनीतिक पार्टी का रूप ग्रहण कर लेगा।जिसकी रूपरेखा, पार्टी का संविधान बनाने व अन्य मुद्दों पर पंचायत से लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ प्रशांत किशोर के साथ बैठक की जायेगी।मौके पर जन सुराज के जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह, टुनू पांडेय, संजय सिंह, राजीव सिंह, दसरथ चौरसिया, उज्वल तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Subscribe Now