BREAKING NEWS

logo

सीता सोरेन ने विधायक पद से भी दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र


सीता सोरेन ने विधायक पद से भी दिया इस्तीफा, विधानसभा अध्यक्ष को भेजा पत्र
रांची: झामुमो पार्टी छोड़ने के बाद सीता सोरेन ने विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया है। वो जामा से झामुमो के विधायक हैं। वर्ष 2009 से लगातार इस सीट से जीत रही हैं।उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन ने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफे के कुछ घंटे के भीतर पार्टी को एक और बड़ा झटका दिया है। विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो  ने बताया कि फिलहाल वे अभी अपने विधानसभा क्षेत्र में हैं। लिहाजा, सीता सोरेन के इस्तीफे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। जैसे ही इसकी जानकारी मिलती है तो मीडिया से साझा की जाएगी। मालुम हो  के सीता सोरेन जामा विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक बनी थीं झामुमो को मजबूत बनाने में उनके दिवंगत पति दुर्गा सोरेन की अहम भूमिका रही है।लेकिन पिछले दिनों हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की संभावना के बीच उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की चर्चा के दौरान सीता सोरेन मुखर होकर सामने आई।

Subscribe Now