BREAKING NEWS

logo

प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान भीड़ में तैनात रहेंगे कमांडो और बिल्डिंग पर शार्प शूटर -ब्लू बुक के आधार पर होगी पीएम की सुरक्षा के निर्धारित मानक -चार स्तर पर होंगे सुरक्षा के इंतजाम,12 मई को होगा रोड शो


प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान भीड़ में तैनात रहेंगे कमांडो और बिल्डिंग पर शार्प शूटर

-ब्लू बुक के आधार पर होगी पीएम की सुरक्षा के निर्धारित मानक
-चार स्तर पर होंगे सुरक्षा के इंतजाम,12 मई को होगा रोड शो 
पटना ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पटना में 12 मई को रोड शो होगा उसके 3 दिन पहले यानी 9 मई को दिल्ली में एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) की बैठक होगी। यह बैठक पीएम की सुरक्षा के निर्धारित मानक ब्लू बुक के आधार होगी। बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो, केंद्रीय और राज्य एजेंसियों, राज्य पुलिस अधिकारियों और स्थानीय जिला मजिस्ट्रेट से प्राप्त रिपोर्ट को गृह विभाग पीएम की सुरक्षा में तैनात एजेंसी और एसपीजी से शेयर करेगा।इसके आधार पर ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। एएसएल की बैठक में प्रधानमंत्री की यात्रा के बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी दर्ज की जाएगी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर गृह विभाग ब्लू बुक जारी करता है। इसमें दिए गए निर्देशों की हर सप्ताह समीक्षा की जाती है। इसके आधार पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मानक तय हाेते हैं।प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान चार स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम होंगे। इसमें एसपीजी कमांडो के अतिरिक्त निजी सुरक्षा गार्ड, एनएसजी, अर्द्ध सुरक्षा बल के जवान और पुलिस अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही पांचवें स्तर पर कमांडो और पुलिस कवर के साथ अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस खोजी कुत्ते, उच्च क्षमता वाले सैन्य हथियारों से लैस वाहन शामिल होंगे। भीड़ में कमांडाे तैनात किए जाएंगे। रोड शो से पहले निर्धारित मार्ग पर स्थित बिल्डिंग पर शार्प शूटर तैनात किए जाएंगे।प्रधानमंत्री के रोड शो से एक सप्ताह पहले ही सुरक्षा एजेंसियां पटना पहुंच चुकी हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से रोड शो के दौरान निर्धारित क्षेत्र में होटल, हॉस्टल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग माल, बहुमंजिला इमारत, हॉस्पिटल, प्राइवेट संस्थाओं की पूरी जानकारी ली है। सुरक्षा एजेंसियां पटना के आसपास के जिलाें वैशाली, नालंदा, जहानाबाद में होटल, लॉज, रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखेंगी। बिहार पुलिस भी संदिग्धों की लिस्ट बना करके उनसे संपर्क कर रही है।
-पीएम मोदी के रोड शो का रूट प्लान
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर रूट प्लान तैयार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पीएम शाम 6 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनका रोड शो शाम 7 बजे से हाईकोर्ट के पास अंबेडकर की मूर्ति से शुरू होगा। जो करीब आधे घंटे तक चलेगा और गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर खत्म होगा।डाकबंगला चौराहा होते हुए, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य मोड़, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज, गांधी मैदान, जेपी गोलंबर तक जाएंगे। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री लोगों से जुड़ते नजर आएंगे।बड़ी संख्या में कार्यकर्ता के जुटान होने की संभावना है। रोड शो के जरिए पीएम पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगे।रात्रि विश्राम पटना में ही होगा। यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी पटना में रात्रि विश्राम करेंगे। जिसको लेकर राजभवन में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उनका स्वागत करेंगे। व्यंजनों की लिस्ट तैयार की जा रही है।

Subscribe Now