logo

जैक बोर्ड : इंटर आर्ट्स का रिजल्ट जारी, साहिबगंज के देव तिवारी बने टॉपर


रांची। झारखंड अधिविध परिषद (जैक) ने गुरुवार को आर्ट्स संकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार 95.62 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष (93.16%) की तुलना में बेहतर है। इस बार कुल 2,28,959 छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से 2,27,222 ने परीक्षा दी और 2,17,273 छात्र सफल हुए। जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया।

स्टेट टॉपर बने देव तिवारी

साहिबगंज के देव तिवारी 500 में से 481 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बने हैं। वे प्लस टू जेके हाई स्कूल राजमहल के छात्र हैं।

इस साल जैक बोर्ड 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की गई थी। इससे पहले बोर्ड ने 27 मई को मैट्रिक का रिजल्ट और 31 मई को इंटर साइंस और कॉमर्स संकाय का रिजल्ट जारी किया था। इस बार इंटर साइंस में 79.26 प्रतिशत और कॉमर्स में 91.2 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल आर्ट्स में 93.16 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए थे। कांके प्लस टू हाई स्कूल की जीनत परवीन ने 472 अंकों के साथ स्टेट टॉप किया था। पिछली बार लड़कियों का प्रदर्शन शानदार रहा था। आर्ट्स में 94.22 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 91.68 प्रतिशत रहा था।

Subscribe Now