logo

बोरिंग के दौरान पानी की जगह निकली आग की लपटे, मची अफरातफरी,फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू


बोरिंग के दौरान पानी की जगह निकली आग की लपटे, मची अफरातफरी,फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू 

रांची/ पिपरवार:   टंडवा प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कालोनी में डीप बोरिंग के दौरान बोरिंग से अचानक पानी निकलने के बजाय आग की लपटे निकलने से आसपास के लोगों में अफरातफरी माहौल बन गया। हालांकि बोरिंग कर रहे गाड़ी को सुरक्षित हटा लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बोरिंग कर रहे सभी कर्मचारी सुरक्षित है। बाद में फायर ब्रिगेड वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। पानी की किल्लत को देखते हुए टंडवा प्रखंड मुख्यालय के पीछे उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कालोनी परिसर में  कल्याणपुर पंचायत के मुखिया महेश मुंडा की उपस्थिति में बोरिंग कराया जा रहा था । लगभग पांच सौ फीट गहरा बोरिंग होने के बाद बोरिंग से अचानक पानी निकलने के बजाय आग की लपटे निकलने लगी।आग निकलने की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने आशंका जताई है कि कहीं बोरिंग से पेट्रोल या गैस का तो रिसाव नहीं हो  रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी प्रकार की जानमाल नुकसान की सूचना नहीं है।

Subscribe Now