पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन में कांग्रेस, राजद, सपा, टीएमसी, शिवसेना ( यूबीटी) और आम आदमी पार्टी सभी ' फैमिली फर्स्ट, नेशन लास्ट' वाली पार्टियां हैं। सभी केवल एनडीए को हराने की नकारात्मक राजनीति करने के कारण टूट कर बिखर गए। गुरुवार काे बयान जारी कर
उन्होंने कहा कि देर से ही सही, राजद ने अब यह स्वीकार कर लिया है कि बिहार में इंडी गठबंधन समाप्त हो चुका है। इनका कोई जनाधार नहीं बचा है। वे बिहार विधान सभा की चार सीटों पर उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाए।
सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के लोग एक परिवार से बाहर नहीं देख सकते। इनके पास विकास का कोई रोडमैप नहीं। ये बस मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारे काम का श्रेय लूटने और झूठे वादे करने की राजनीति करते हैं।
उन्होंने कहा कि 20224 के लोकसभा चुनाव और बाद में हरियाण - महाराष्ट्र सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी यह साफ दिखा कि इंडी गठबंधन का कोई भी दल गठबंधन धर्म का पालन करने और बड़ा दिल दिखाने के लिए कभी तैयार नहीं हुआ।
श्री चौधरी ने कहा कि इस फर्जी और कागजी गठबंधन का देश की भलाई और बिहार के विकास से कोई लेना-देना नहीं। इसमें शामिल लोग सिर्फ अपने स्वार्थ में डूबे हुए हैं।