BREAKING NEWS

logo

चिराग का दावा- कांग्रेस के सभी उम्मीदवार उधार के हैं -2 मई को हाजीपुर लोकसभा से नामांकन करेंगे दाखिल


चिराग का दावा- कांग्रेस के सभी उम्मीदवार उधार के हैं

-2 मई को हाजीपुर लोकसभा से नामांकन करेंगे दाखिल

हाजीपुर। चिराग पासवान ने कहा है कि कांग्रेस के सभी उम्मीदवार उधार के उम्मीदवार हैं।कांग्रेस के पास उम्मीदवारी नहीं है, हमारे परिवार के लोगों को चुनाव लड़ाया जा रहा है।हाजीपुर पहुंचे अपने चुनावी क्षेत्र देर रात चिराग पासवान ने अपने नामांकन के तारिख का ऐलान कर दिया है। हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के कई कार्यक्रम में शामिल होने चिराग पासवान पहुंचे थे। चिराग पासवान ने कहा है की 2 मई को वह हाजीपुर लोकसभा से नामांकन दाखिल करेंगे।नामांकन के बाद एक जनसभा को भी संबोधित एनडीए के नेताओं के द्वारा हाजीपुर में की जाएगी ।चिराग पासवान ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस ने अपनी चुनावी लिस्ट जारी की है। उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में हुई देरी का मजाक उड़ाते हुए चिराग ने कहा की शुक्र है।कांग्रेस ने किसी तरह अपने लिए उम्मीदवारों का जुगाड़ कर लिया , वर्ना समस्तीपुर जैसी सीट बिना नामांकन के रह जाती।अगर हमारे परिवार के लोग उधर नहीं जाते तो मुजफ्फरपुर में कांग्रेस को कोई उम्मीदवार भी नहीं मिलता।सभी उम्मीदवार उधार के उम्मीदवार बनाए गए हैं।इधर महागठबंधन के उम्मीदवार बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम को उम्मीदवार बनाया गया है जो 29 अप्रैल को हाजीपुर से अपना नामांकन दाखिल करेंगे ।हाजीपुर में एनडीए की तरफ से चिराग पासवान और महागठबंधन की ओर से शिवचंद्र राम के बीच मुकाबला है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे अब सरगर्मी तेज होती जा रही है।

Subscribe Now