logo

क्लास 9-10वीं सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी -98 फीसदी शिक्षक हुए पास


क्लास 9-10वीं सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी
-98 फीसदी शिक्षक हुए पास
पटना।बिहार बोर्ड ने क्लास 9वीं और 10वीं के लिए सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में 20 हजार 842 शिक्षक शामिल हुए थे, जिसमें 20 हजार 354 शिक्षक पास हुए हैं। पास होने का प्रतिशत 98 प्रतिशत है। शिक्षक अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर देख सकते हैं।सक्षमता परीक्षा के अलग-अलग विषयों में कुल 20 हजार 842 शिक्षक शामिल हुए थे। इसमें अंग्रेजी में 1 हजार 128, हिंदी में 1 हजार 445 , गणित में 2 हजार 982, विज्ञान में 2 हजार 786, संस्कृत में 1 हजार 237, सामाजिक विज्ञान में 5 हजार 987 और उर्दू विषय में 600 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।इसके अलावा शारीरिक शिक्षा में 1 हजार 332, बांग्ला में 2, नृत्य में 21, अर्थशास्त्र में 443, ललित कला में 168, गृह विज्ञान में 69, लाइब्रेरियन में 1 हजार 438, मैथिली में 126, संगीत में 1 हजार 071 और पर्शियन विषय में 7 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस सक्षमता परीक्षा में सिर्फ 488 शिक्षक फेल हुए हैं, जिन्हें ‘विशिष्ट शिक्षक’ बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में पास होना आवश्यक है।वहीं, कक्षा 11वीं और 12वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसमें 5 हजार 467 शिक्षक शामिल हुए थे, जिसमें 5 हजार 313 पास हुए हैं। पास होने का प्रतिशत 97.18 है।

Subscribe Now