BREAKING NEWS

logo

CAQM ने माना दिल्ली सरकार का आग्रह, जनता को मिली बड़ी राहत


पूर्ववर्ती सरकारें रहीं निष्क्रिय, हमारी सरकार अनुकूल समाधान निकालेगी: सीएम रेखा गुप्ता

नई दिल्ली।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि दिल्ली सरकार के आग्रह और सक्रिय हस्तक्षेप के बाद कमीशन ने एंड-ऑफ-लाइफ (EoL), यानी तय आयु सीमा पूरी कर चुके वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध से जुड़े दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। इस निर्णय से लाखों दिल्लीवासियों को तत्काल राहत मिलेगी और यह जनहित में उठाया गया एक स्वागत-योग्य कदम है। गौरतलब है कि कमीशन ने एंड-ऑफ-लाइफ के खिलाफ एक्शन को 1 नवंबर तक स्थगित कर दिया है। 
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जब यह देखा कि प्रतिबंध के कारण नागरिकों की आजीविका और रोज़मर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है, तब हमने तुरंत हस्तक्षेप कर CAQM को पत्र लिखा और जनभावनाओं से अवगत कराया। हम सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर, एक दीर्घकालिक, न्यायसंगत और व्यावहारिक समाधान की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें इस विषय पर वर्षों तक मौन रहीं और आम लोगों को बिना राहत के छोड़ दिया गया, लेकिन हमारी सरकार दिल्ली की ज़रूरतों को समझती है। हमारी सरकार ज़मीनी सच्चाई, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानवीय संवेदना को केंद्र में रखकर काम करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि CAQM द्वारा 1 नवंबर तक दिए गए समय का भरपूर उपयोग करते हुए दिल्ली सरकार नागरिकों को और अधिक राहत देने के लिए हर विकल्प पर गंभीरतापूर्वक विचार करेगी।
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया है कि उनकी सरकार पर्यावरण संरक्षण के अपने दायित्वों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन किसी भी निर्णय में आम नागरिकों की जरूरतों, रोजगार और गरिमा को दरकिनार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए संकल्पबद्ध है कि जनहित और पर्यावरण के बीच संतुलन बना रहे। आने वाले दिनों में सरकार जनप्रतिनिधियों, नागरिक संगठनों और विशेषज्ञों से संवाद कर इस विषय पर ठोस और व्यावहारिक रणनीति बनाएगी।

Subscribe Now