logo

आबकारी नीति को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में आज सीएजी की ऑडिट रिपोर्ट से दिल्ली में आबकारी नीति के क्रियान्वयन में गंभीर अनियमितताओं और सरकारी खजाने को भारी नुकसान को लेकर तत्कालीन केजरीवाल सरकार को घेरा।

विधानसभा में भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने गुरुवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्रित्व काल में तत्कालीन सरकार ने आबकारी नीति की आड़ में न केवल करोड़ों का घोटाला किया बल्कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी किया।

भाजपा विधायक शिखा राय ने कहा कि नई शराब नीति में केवल लाभ को प्राथमिकता दी गई जबकि जनहित को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया। इसका नतीजा घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, महिलाओं पर अत्याचार और कर्ज में डूबे परिवारों के रूप में सामने आया है।

दिल्ली सरकार के कानून मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोकने के लिए आआपा सरकार ने हर संभव कोशिश की, अगर सीएजी की रिपोर्ट को संक्षेप में कहा जाए तो – "झाड़ू वाला ही दारू वाला है"।

Subscribe Now