लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तलाश करते हुए तीन संदिग्ध लोग मिलने के बाद लखनऊ में शुक्रवार को चारबाग रेलवे स्टेशन से लेकर आलमनगर रेलवे स्टेशन बीच रेलवे प्रशासन ने अपनी जमीन पर डाली गयी झुग्गी झोपड़ी को हटा दिया। रेलवे की जमीन पर बड़ी संख्या में लगायी गयी झुग्गी झोपड़ियों में बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तलाश में सर्च आपरेशन भी चलाया गया।
लखनऊ मण्डल के रेलवे अधिकारियों की माने तो झुग्गी झोपड़ी को रेलवे की जमीन पर बनाया गया था। इसमें कौन लोग रहते है, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। फिर भी उनकी बोली भाषा से वे सारे बांग्लादेशी ही मालूम होते है। इन झुग्गी झोपड़ियों के कारण रेलवे ट्रैक की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित थी। रेलवे की जमीन पर बढ़ते अवैध कब्जों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने भी चिंता जताई थी।
बांग्लादेशी और रोहिंग्या की तलाश में रेलवे की जमीन से हटायी गयी झुग्गी झोपड़ी
