रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से शुक्रवार को रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के आईजी केएस बनियाल, बीएसएफ डीआईजी गणेश, बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट विनोद एवं संत जेवियर्स एक्सआईएसएस के फादर अजीत खेस ने मुलाकात कर उन्हें नव वर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भी उन्हें नूतन वर्ष की मंगलकामनाएं दी।