BREAKING NEWS

logo

बिहार के दो परीक्षा माफिया देहरादून में गिरफ्तार


बिहार के दो परीक्षा माफिया देहरादून में गिरफ्तार

पटना।बिहार के दो परीक्षा माफियाओं को देहरादून और मेरठ एसटीएफ की टीम ने देहरादून के रायपुर इलाके से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर निवासी जितेश कुमार और मुजफ्फरपुर के काजी मुहम्मदपुर निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सरगना कुलवीर और गौरव यादव फरार हो गए। दोनों की तलाश में छापेमारी चल रही है।गिरफ्तार दोनों जालसाज इन दिनों देहरादून में ही रह रहे थे। दोनों के पास से एक लैपटॉप, तीन मोबाइल और चार अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड मिला है। देहरादून के एसएसपी अजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया तमिलनाडु के एक निजी विवि का एंट्रेंस टेस्ट देश के विभिन्न शहरों में आयोजित है।27 अप्रैल को मेरठ एसटीएफ से देहरादून पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गिरोह ऑनलाइन सेंटर पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसके बाद टीम ने सहस्त्रधारा रोड स्थित एडु चॉइस कंसलटेंसी में छापेमारी की और फर्जीवाड़ा का भंडाफोड हुआ। जितेश और राहुल ने चार अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर एंट्रेंस टेस्ट में पास कराने का ठेका लिया था। जांच में परीक्षा माफियाओं ने बताया कि उन लोगों ने सर्वर रूम से ही अभ्यर्थियों के कम्प्यूटर का एक्सेस ले लिया था और सॉल्वर के जरिए प्रश्नपत्र सॉल्व कर रहे थे। सूत्रों की मानें तो जितेश और राहुल के गिरोह ने देहरादून के अलावा रुड़की, मुरादाबाद और मथुरा के कुछ ऑनलाइन सेंटर को मिलाकर वहां फर्जीवाड़ा किया है। झारखंड का प्रांजल और सहरसा का हर्ष इस गिरोह के लिए सॉल्वर का काम करते हैं।

Subscribe Now