BREAKING NEWS

logo

महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर कल होगा ऐलान -मुकेश सहनी को मिल सकती हैं तीन सीट


महागठबंधन की सीट शेयरिंग पर कल होगा ऐलान
-मुकेश सहनी को मिल सकती हैं तीन सीट
पटना ।लोकसभा चुनाव में पहले चरण के नामांकन की आज अंतिम तारीख है। अभी तक महागठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग और कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान नहीं किया गया है। गुरुवार तक दिल्ली में राजद-कांग्रेस के बीच बैठकों का दौर जारी रहा। शुक्रवार को पटना में सीट शेयरिंग की घोषणा की जाएगी। इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि गुरुवार को ही सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी जाएगी।शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे पटना स्थित राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय में महागठबंधन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इसमें कौन पार्टियां किस-किस सीट से चुनाव लड़ेगी, इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ साथ महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहेंगे।बताया जा रहा है कि माले को चार सीट मिल सकती हैं। इसमें आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजाराम सिंह, नालंदा से संदीप सौरभ या महानंद सिंह और सीवान से अमरनाथ यादव के चुनाव लड़ने की संभावना है। वहीं, सीट शेयरिंग से पहले ही 12 सीटों पर लालू प्रसाद ने सिंबल बांट दिया है।इधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीट शेयरिंग नहीं होने पर कहा कि लालू यादव राजा की भूमिका में हैं। बेगूसराय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कांग्रेस के नेताओं को औकात बता रहे हैं। महागठबंधन बिहार में नहीं है, यह एक तरह से लालू जी की दया पर यहां चल रहा है। महागठबंधन का कोई वजूद नहीं है।इससे पहले लालू प्रसाद यादव राजद उम्मीदवारों को सिंबल बांटते रहे। जिस पूर्णिया सीट पर काफी पेंच फंसा रहा उससे जुड़ा फोटो भी बुधवार को सामने आ गया। बीमा भारती को लालू प्रसाद ने कई दिनों पहले ही सिंबल दे दिया था। बेगूसराय की सीट पर सीपीआई ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जानकारी है कि पशुपति पारस को एनडीए के बाद महागठबंधन में भी जगह नहीं दी जा रही है।

Subscribe Now