BREAKING NEWS

logo

ईडी की कार्रवाई: लैंड स्कैम मामले में 1.25 करोड़ जब्त, बैंक में जमा 3.56 करोड़ वाला अकाउंट फ्रीज


ईडी की कार्रवाई: लैंड स्कैम मामले में 1.25 करोड़ जब्त, बैंक में जमा 3.56 करोड़ वाला अकाउंट फ्रीज 
रांची: झारखंड में हुए लैंड स्कैम और मनरेगा घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। 16 फरवरी को लैंड स्कैम मामले में छापेमारी के दौरान ईडी ने करीब 1.25 करोड़ रुपए बरामद किए हैं।  साथ ही बैंक में जमा 3.56 करोड़ रुपए वाले अकाउंट को फ्रिज कर दिया है।  साथ ही लैंड स्कैम में शामिल शेखर कुशवाहा को दोबारा समन जारी किया गया है।  वहीं मनरेगा घोटाला मामले में कार्यकारी अभियंता शशि प्रकाश और जयकिशोर चौधरी की अचल संपत्ति को अस्थायी तौर पर जब्त कर लिया है। प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 के तहत कार्रवाई करते हुए राजस्व कर्मी भानु प्रताप प्रसाद से जुड़े मामले में झामुमो नेता अंतु तिर्की, प्रियरंजन सहाय, बिपिन सिंह और इरशाद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है।  साथ ही इस घपले में शामिल अफसर अली को भी गिरफ्तार करते हुए 22 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है।  इस मामले में मो. सद्दाम हुसैन पहले से ही ईडी की कस्टडी में हैं। ईडी का कहना है कि लैंड स्कैम से जुड़े मामले में पीएमएलए के सेक्सन 66(2) के तहत राज्य सरकार से तमाम तथ्य साझा किए जाते रहे हैं। मनरेगा घोटाला मामले में एक्सक्यूटिव इंजीनियर शशि प्रकाश और जयकिशोर चौधरी की 22.47 लाख की अचल संपत्ति को अस्थायी तौर पर अटैच किया गया है।  इस मामले में अबतक 106.86 करोड़ की अचल संपत्ति को स्थायी और अस्थायी तौर पर अटैज किया जा चुका है।

Subscribe Now