BREAKING NEWS

logo

राजद संसदीय दल के नेता चुने गए अभय कुशवाहा, सुरेंद्र यादव होंगे मुख्य सचेतक -15 अगस्त के बाद बिहार की यात्रा पर निकल सकते हैं तेजस्वी


राजद संसदीय दल के नेता चुने गए अभय कुशवाहा, सुरेंद्र यादव होंगे मुख्य सचेतक
-15 अगस्त के बाद बिहार की यात्रा पर निकल सकते हैं तेजस्वी
पटना ।औरंगाबाद से सांसद अभय कुशवाहा को राजद संसदीय दल का नेता चुना गया है। जहानाबाद से सांसद सुरेंद्र यादव मुख्य सचेतक होंगे। जबकि राज्यसभा में मुख्य सचेतक फैयाज अहमद को बनाया गया है। फैयाज अहमद मीसा भारती की जगह लेंगे।पार्टी की ओर से समीक्षा बैठक के दूसरे दिन लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है।
-बिहार यात्रा पर निकल सकते हैं तेजस्वी
ऐसी चर्चा है कि तेजस्वी यादव 15 अगस्त के बाद बिहार की यात्रा पर निकल सकते हैं। समीक्षा बैठक में राजद सुप्रीमो ने सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों और पूर्व लोकसभा प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूती से रहने का निर्देश दिया है। लोगों से मिलने-जुलने की सलाह दी गई है, ताकि पार्टी मजबूत हो सके।वहीं, आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि जब भी विधानसभा चुनाव हो पार्टी मुस्तैदी से तैयार है। 2024 में विधानसभा चुनाव हो सकता है। अभी से ही हमलोगों की पूरी तैयारी है।
-गुरुवार को चुनाव प्रभारियों के साथ हुई थी मीटिंग 
इससे पहले गुरुवार को तेजस्वी यादव के आवास पर लोकसभा चुनाव प्रभारियों के साथ मीटिंग हुई थी। इस दौरान प्रभारियों ने कहा था कि चुनाव में कोऑर्डिनेशन का काफी अभाव रहा। बाहर से कैंडिडेट लाकर टिकट देना पार्टी के लिए नुकसानदायक रहा। पार्टी किसको टिकट देगी, इसकी रणनीति पहले से तैयार की जानी चाहिए थी। बूथ लेवल पर कई कमजोरियां रहीं। इसके पीछे के कारणों पर गौर करना होगा।

Subscribe Now