आईपीएल : विल जैक्स की जगह माइकल ब्रेसवेल आरसीबी की टीम में हुए शामिल
नई दिल्ली, 18 मार्च । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाज विल जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल के साथ करार किया है।
चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए इंग्लिश बल्लेबाज जैक्स को फ्रेंचाइजी ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा था।
उनके प्रतिस्थापन के तौर पर टीम में शामिल हुए ब्रेसवेल ने 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 113 रन बनाए हैं, साथ ही उनके नाम 21 विकेट दर्ज हैं। वह एक करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर आरसीबी से जुड़ेंगे।
बता दें कि आऱसीबी की टीम 2 अप्रैल को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। मुंबई-आरसीबी के बीच यह मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जाएगा। फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली आरसीबी 6 अप्रैल को सीजन का दूसरा मुकाबला खेलेगी। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
Leave Your Comment